परिचय

ग्राम पंचायतों के कार्यालयों, उनकी बैठकों के आयोजन तथा ग्राम स्तर पर पंचायत सचिव की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनके आवास की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाता है। वर्तमान में एक पंचायत भवन की लागत रू0 17.46 लाख है। भवन में एक बैठक हाल, दो कार्यालय कक्ष, कर्मी आवास, बरामदा व शौचालय खण्ड का निर्माण होता है। निर्माण ग्राम पंचायतें स्वयं करती हैं।

  • उद्देश्य – बहुउद्देशीय पंचायत भवन की स्थापना ग्राम पंचायतों में सुशासन एवं ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से वर्ष 2014–15 से योजना प्रारंभ की गई है।
  • योजनान्तर्गत कार्य –
    • 08 कक्ष
    • 02 शौचालय
    • हैंडपंप
    • बाउंड्रीवाल
    • सोलर लाइट
    • आन्तरिक विद्युतकरण आदि
  • इकाई लागत – ₹ 17.46 लाख एवं भूकम्परोधी सहित प्रति इकाई लागत ₹ 18.03 लाख
  • निर्माण हेतु आवश्यक क्षेत्रफल – 143.01 वर्गमीटर
  • कुल प्रगति – 1172
  • निर्माणाधीन – 351
  • वित्तीय वर्ष 2024–25 में लक्ष्य – 322, जिनमें से 06 इकाइयाँ पूर्ण

दस्तावेज़

  1. शासनादेश
  2. जनपदों में निर्मित/अनिर्मित पंचायत भवनों की संख्या