परिचय

ग्रामीण अन्त्येष्टि स्थल का निर्माणः- वित्तीय वर्ष 2014-15 में अनुदान संख्या-14 आयोजनागत योजनान्तर्गत रू0-100.00 करोड़ का आय-व्ययक प्राविधान किया गया था, जिसके सापेक्ष प्रति ग्रामीण अन्त्येष्टि स्थल निर्माण हेतु रू0-13.23 लाख की प्रति दर से प्रदेश के समस्त जनपदों को 755 ग्रामीण अन्त्येष्टि स्थल निर्माण हेतु धनराशि का आवंटन किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष रू0-4456.52 लाख की धनराशि का व्यय हो चुकी है।

  • शासनादेश दिनांक–02 सितम्बर, 2014 द्वारा अन्त्येष्टि स्थल निर्माण योजना वर्ष 2014–15 से प्रारम्भ।
  • योजनान्तर्गत कार्य:
    • 02 प्लेटफार्म
    • एक शौचालय एवं स्नानागार
    • एक शान्ति स्थल
    • एक हैंडपंप व लकड़ियों हेतु भण्डारगृह
  • निर्माण हेतु क्षेत्रफल – 1750 वर्गमीटर
  • लागत – धनराशि ₹ 24.36 लाख प्रति इकाई
  • अब तक कुल निर्मित अन्त्येष्टि स्थल – 5067
  • निर्माणाधीन अन्त्येष्टि स्थल – 1035
  • वित्तीय वर्ष 2024–25 के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 1000 अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण का लक्ष्य है, जिसमें से 08 इकाइयाँ पूर्ण